Khatu Shyam Ji ki Aarti in Hindi – ॐ जय श्री श्याम हरे
सनातन धर्म के अनुसार, कलयुग में भगवान खाटू श्याम जी को भगवान श्री कृष्ण से वरदान मिला था की वे उनके नाम से जाने और पूजे जाएंगे। माना जाता है जो भक्त भगवान खाटू श्याम जी का सच्ची श्रद्धा और सच्चे मन से उच्चारण करेगा उसका उद्धार होना निश्चित है
श्री खाटू श्याम जी की आरती
ओम जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे
खाटू धाम बिराजत, अनुपम रूप धरे ओम जय श्री श्याम हरे …
रत्न जादीत सिंहासन, सिर पर चन्वर धुले
तन केहरिया बागो, कुंडल श्रवण पपडे, ओम जय श्री श्याम हरे …
गल पुशपोन की माला, सर पर मुकुट धरे
खेवत धूप, अग्नि पर दीपक ज्योति जले, ओम जय श्री श्याम हरे …
मोदक, खीर, चुरमा सुवर्ण थाल भरे
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य कर, ओम जय श्री श्याम हरे …
झांज, कोटेरा और चावल, शंख मरिदंग करे
भक्त आरती गावे, जय जयकार करे ओम जय श्री श्याम हरे …
जो ध्याव फल पावे, सब दुख से उबरे,
सेवक जन निज मुखसे, श्री श्याम श्याम उचरे, ओम जय श्री श्याम हरे …
श्री श्याम बिहारीजी की आरती, जो कोई नर गाव
कहत सुधीर अग्यानी , मनवंचित फाल पावे, ओम जय श्री श्याम हरे …
भगवान खाटू श्याम जी बाल्यावस्था में बर्बरीक नाम से जाने जाते थे। वे अति बलशाली गदाधारी भिंम के पुत्र घटोत्कच और दैत्य मूर की पुत्री मोरवी के पुत्र है। बाल्यकाल से ही वे बहुत वीर और महान योद्धा थे।
भगवान खाटू श्याम जी को उनके भक्त अलग अलग नाम से पुकारते है। जैसे :-
- खाटू नरेश
- शीश के दानी
- लखदातार
- हरे का सहारा
The Khatushyam Temple is a Hindu temple in the village of Khatushyamji in Rajasthan, India. The Khatushyam Temple is very popular with pilgrims. It is believed that it houses the miraculously rediscovered head of Barbarika or Khatushyam, from the Mahabharata.
Before the beginnings of the Mahābhārata, Barbarika’s last wish was to see the war. Lord Krishna himself placed his head on the top of a mountain for Barbarika to see the war.
Many years later, the head was found buried in the village of Khatu and the location was obscured until well after the Kali Yuga period began.
Roop Singh Chauhan, king of Khatu, had a dream where he was inspired to build a temple and install the head therein and a temple was built and the idol was installed.